अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो) हर साल 9 नवम्बर को भारत में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस मनाया जाता है। जिसके क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकर तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के क्रम में गुरुवार को जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष अशोक कुमार यादव प्रथम की अध्यक्षता में विधिक सेवा दिवस जनपद न्यायालय परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलन व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। इस दौरान मा0 जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम के द्वारा दिव्यांगजनों को उपकरण भी प्रदान किये गये और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए जाने वालो लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, इस दौरान मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि की इस विशेष दिन को मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य देश के कमजोर वर्ग के लोगो तक सभी प्रकार की कानूनी सेवाओं को निशुल्क पहुंचाना है इस दिन यह प्रयास किया जाता है की मुक्त सेवाओं के साथ ही लोगो को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाए, इस दौरान सचिव विधिक से प्राधिकरण/अपर जिला जज एहसानुल्ला खा ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि दूर दराज से आए हुए जरूरतमंदों व वंचित लोगो को कानूनी अधिकार और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना ही विधिक जागरूकता एंव साक्षरता शिविर के आयोजन का प्रमुख उद्देश है। इस दौरान सम्मानित अधिवक्तागण एंव अधिकारीगण एवं पैरालिगल वालेन्टियर उपस्थित रहे।