अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। दि लेप्रशी अस्पताल मे दूर दराज से आने वाले कुष्ठ रोगियों के लिए मुथुट ग्रुप द्वारा एक सार्वजनिक ओपीडी शौचालय का निर्माण कर कुष्ठ रोगियों को समर्पित किया। उक्त शौचालय का गुरुवार को ग्राम प्रधान सुरसंडा आशा देवी ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।
मुथुट ग्रुप के संस्थापक एम जी जार्ज मुथुट की 74 वी जयंती पर कुष्ठ रोगियों को शौचालय समर्पित करते हुए मुथूट ग्रुप के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे मे सुधार और रोगियों के लिए सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए यह पहल की गयी है।
बाराबंकी शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने मुथूट ग्रुप् के बारे मे बताते हुए कहा कि मुथूट समूह देश का एक प्रसिद्ध नाम है जो सामाजिक जिम्मेदारी ओर परोपकार के लिए अपनी प्रतिबधिता के लिए जाना जाता है। दि लेप्रोसी मिशन के उप अधीक्षक डा0 दलीप वर्धन ने कहा कि इस सुविधा को वास्तविकता बनाने मे उनके उदार समर्थन के लिए मुथूट समूह का आभारी हूँ यह न केवल रोगी के अनुभव को बढ़ाता है बल्कि सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
इस मौक़े पर विपणन प्रमुख विशाल श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान सुरसंडा आशा देवी, प्रतिनिधि धीरज कुमार मुमताज़ अहमद सहित अस्पताल के कर्मचारी एव प्रबंधन ओर समुदाय के सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया।04