अवधनामा संवाददाता
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने विद्युत, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नमामि गंगे, बेसिक शिक्षा, पशुपालन, सेतु निगम एवं पंचायती राज विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभाग कार्याे की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक दशा में इस माह के अंत कार्य पूर्ण कर लिये जायें। उन्होंने नमामि गंगे के तहत हर घर नल जल योजना के द्वारा दिये जा रहे कनेक्शन समय से शुलभ कराकर प्रगति बढाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी बेसिक शिक्षाधिकारी विद्यालयों में वितरण किये जा रहे मिड-डे-मील में सुधार करने तथा प्रगति ठीक करने के निर्देश दिये तथा कहा कि विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के द्वारा कराये जा रहे बाउन्ड्रीवाल आदि समय से पूरे कराये जायें। पशुपालन विभाग को वैक्सीनेशन एवं ईयर टैगिंग तथा सुपुर्दगी कार्य समय से कराये जाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण कार्य में भी गति लाकर पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि नये उद्योग चालू करने के इच्छुक उद्यमियों को नियमानुसार सुविधायें उपलब्ध कराकर नये उद्योग चालू कराने के सहूलियत प्रदान करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग को किसानों के लिए रबी की बुआई हेतु खाद एवं बीज उपलब्ध कराये जाने तथा सिंचाई हेतु समय पर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थायें अपने अपने चलाये जा रहे कार्यों की प्रगति सीएम डॅशबोर्ड पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव परियोजना निदेशक डीआरडीए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।