अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एव अन्देखी के कारण महीनो से झुके हुए लकड़ी के विद्युत पोल को सही न करने से किसी दिन बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता हैं । शिकायतों के बाद भी अधिकारियों एव कर्मचारियों के कानो मे जू नही रेंग रहा है।
विद्युत उपकेंद्र मसौली से कस्बा सहादतगंज अनूपगंज को विद्युत आपूर्ति की जाती है डिजिटल भारत मे आज भी कस्बा सहादतगंज एव अनूपगंज की बिजली जर्जर लकड़ी के खम्भो के द्वारा बिजली सफलाई की जाती है जो हमेशा जानलेवा बनी रहती है। जबकि विभाग का दावा है कि अब लकड़ी की बल्लियों से बिजली नही सफलाई हो रही है जबकि हकीकत यह है कि बिजली विभाग के अधिकारी एव कर्मचारी उच्च अधिकारियों की आँखों मे धूल झोंक कर आज भी लोगो की जान की परवाह किये बगैर लकड़ी के खम्भो से बिजली आपूर्ति कर रहे हैं । बानगी के तौर पर सहादतगंज के मोहल्ला सुरजू मे पक्की मस्जिद के निकट लगा लकड़ी का खम्भा बीते कई दिनों से जमीन को निहार रहा है जो किसी भी दिन जमीन पर गिर सकता है घनी आबादी होने के कारण घटना से इंकार नही किया सकता है। 1