अवधनामा संवाददाता
कोछा बाजार-अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के डड़वा सोनबरसा मुसलमीन धमसा माता स्थान कोछा मे श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित किया जा रहे नव दिवसीय रामलीला मंचन का दशहरे के दिन मंगलवार की रात समापन हो गया। रामलीला मंचन के आखिरी दिन प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी मोबीन अहमद ने फीता काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की लीला असत्य पर सत्य की जीत का पैगाम देती है। भगवान राम और रामायण आदर्श पात्रों के आदर्श जीवन चरित्र का सभी को अनुसरण करना चाहिए। जिससे रामलीला मंचन की सार्थकता सिद्ध हो सके। आखिरी दिन रामलीला मंचन में स्थानीय ग्रामीण कलाकारों द्वारा मेघनाथ अहिरावण रावण वध विभीषण का राजतिलक आदि लीलाएं प्रस्तुत की गई। रामलीला मंचन के कई प्रसंग पर दर्शक भावुक और रोमांचित हो गए। हल्के ठंड के बावजूद लोग देर रात तक रामलीला मंचन का लुफ्त उठाते रहे। राम के किरदार में शिवकुमार, लक्ष्मण के किरदार में अंकित, हनुमान के किरदार में कृष्ण कुमार यादव, रावण के किरदार में प्रदीप, विभीषण के किरदार में श्रवण यादव के अभिनय को दर्शकों द्वारा सराहा गया। इस मौके पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सुशील यादव, अनूप यादव, रवि यादव, संदीप, बाबूराम आदि मौजूद रहे। डायरेक्शन एवं वेशभूषा साज सज्जा की जिम्मेदारी राम नारायन यादव द्वारा निभाई गई। पिछले कई दिनों से आयोजित किया जा रहे रामलीला मंचन के दौरान राम जन्म, सीता स्वयंवर, राम बनवास, सीता हरण, बालिबध, लंका दहन, लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध आदि लीलाएं प्रस्तुत की गई। रामलीला मंचल के सफलतापूर्वक का आयोजन पर रामलीला समिति द्वारा सहयोगियों और दर्शकों का आभार जताया गया।