अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर विजयादशमी/दशहरा का पर्व बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम परमपूज्य अनंतविभूषित चंडीपीठाधीश्वराचार्य महामंडलेश्वर स्वामी चन्द्रेश्वर गिरि जी महाराज, महंत गंगादास जी महाराज, महंत रामलखनदासजी महाराज के पावन सानिध्य में व मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक व विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, सरदार बी.के.सिंह, अध्यक्ष सरला मुन्ना लाल जैन, अध्यक्ष प्रेस क्लब राजीव बबेले, अशोक पटेरिया, प्रदीप चौबे, कृष्ण कुमार बंसल, राजेश दुबे, भाजपा नगराध्यक्ष मनीष अग्रवाल, हरीशंकर साहू, पार्षद मनमोहन चौबे, नवल किशोर सोनी, उपजिलाधिकारी अमित भारतीय, सीओ सदर अभय नारायण राय उपस्थित रहे। इस दौरान महाराजजी ने कहाकि दशहरा का पर्व प्रभु श्रीराम की विजय का पर्व है। भगवान श्रीराम ने रावण का अंत कर इस धरा से एक असुर का अंत ही नहीं किया था।अपितु मानवता के लिए संदेश दिया था कि जब-जब धरा पर रावण जैसा अत्याचारी का उदय होता है तो उसके विनाश के लिए भगवान स्वयं अवतार लेते हैं। इसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया और भगवान का विजय तिलक हुआ। इस दौरान अवध बिहारी उपाध्याय, अनूप मोदी, अश्विनी पुरोहित, पूजा कश्यप, राहुल शुक्ला, लखन यादव, शत्रुघ्न यादव, शांतनु पुरोहित, बृजेन्द्र सिंह गौर, डा.विशाल जैन, धु्रव राजा, प्रदीप शर्मा, संतोष साहू, जगदीश नारायण, गिरीश शर्मा, शुभम पस्तोर, राहुल साहू, मनीष दुबे, सामन्त सिंह, हीरानंद गिरि, राजू विश्वकर्मा के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन दिनेश पाठक ने किया।