दुर्गा पांडाल से गायब चार साल के मासूम की कुकर्म के बाद हत्या, पुलिस जांच में जुटी

0
328

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा (हमीरपुर) 20 अक्टूबर मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायच में दुर्गा पांडाल से नदारद हुए चार वर्षीय मासूम को अगवा कर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई।जिसका शव आज सुबह चंद्रावल नदी के किनारे पड़ा मिला है उसके शरीर से कपड़े गायब थे।घटना से लोगों में हड़कंप मच गया।परिजनों ने गांव के ही पड़ोसी युवक पर अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगा है। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव मेडिकल परीक्षण और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक समेत आलाधिकारियों ने गांव पहुंचकर जायजा लिया।
आरोप है कि तौकीर अहमद उर्फ बाबू गुरुवार की रात चार साल के मासूम दीपक (पुत्र जितेंद्र) को बहला-फुसलाकर अपने साथ गांव के पास बह रही चंद्रावल नदी के किनारे ले गया। वहां उसने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नदी के दलदल में फेंक दिया। इधर दीपक के घर से गायब होने पर उसके परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू किया। तभी दीपक के चचेरे भाई ने बताया कि उसने गांव के बाबू (तौकीर) के साथ रात में दीपक को देखा था। फिर सुबह नदी के किनारे दलदल में दीपक का शव मिला तो तौकीर पर शक गहरा गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी तौकीर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
मृतक दो बहनों के बीच अकेला भाई था। वह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ता था। उसके पिता जितेंद्र पेशे से ट्रक चालक हैं। इस घटना के बाद घरवाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, आरोपी तौकीर के तीन बच्चे हैं। लेकिन उसके गलत आचरणों के चलते उसकी पत्नी व बच्चे उसके साथ नहीं रहते हैं। मामले की जांच पड़ताल के आधार के बाद कोतवाली पुलिस ने तौकीर को शुक्रवार तड़के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही।इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि रात में पुलिस और पीआरबी को गांव में सजे देवी पाण्डाल के पास से एक मासूम बच्चे के गायब होने की सूचना मिली थी जिसपर पुलिस और ग्रामीण रात भर तलाश करते रहे और सुबह करीब तीन चार बजे मृतक बच्चे के मिलने पर उसे मौदहा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया शव को कब्जे में लेकर डाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और डाक स्क्वायड और फील्ड यूनिट मौके पर जांच कर सुबूत इकट्ठा कर रही हैं एक युवक को हिरासत में लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here