अवधनामा संवाददाता
तहसील आपके द्वार, डीएम का सराहनीय पहल – चेयरमैन
मथौली बाजार, कुशीनगर। सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे तहसील आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कस्बे के वार्ड नंबर 6 व 9 (सिरसिया) में नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने जमीन से संबंधित मामले को सुन निस्तारण किया।
बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील आपके द्वारा का उद्देश्य राजस्व विभाग की टीम गांव गांव जाकर चौपाल लगायेगी और जमीन से संबंधित मामले को निस्तारण करेगी। इसी क्रम में सोमवार को हाटा तहसील के लेखपाल बृजेश धर द्विवेदी टीम के साथ मथौली कस्बा के वार्ड नंबर 6 व 9 (सिरसिया) में पहुंचे जहां लोगों की भींड उमड़ पड़ी। इस मौके पर खतौनी में नाम त्रुटि से संबंधित 25 मामले आए थे जिन्हे आधार में नाम मिलान कर सही कर दिया गया। इसी प्रकार वरासत में नाम दर्ज कराने के लिए 18 लोगों ने आवेदन दिया जहां बरसात में नाम दर्ज किया गया। इसी तरह 116 के तहत बटवारे से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी की यह पहल काफी सराहनीय है। इसके तहत भूमि से संबंधित मामले मौके पर निस्तारण कर दिया जा रहा है। पहले लोग तहसील का चक्कर लगाते लगाते थक जाते थे लेकिन अब ऐसा नही होगा। राजस्व टीम कस्बा वह गांवों में पहुंचकर भूमि से संबंधित मामले जैसे खसरा, खतौनी, वारासत आदि निस्तारण किया जा रहा है। तहसील आप के द्वार के तहत राजस्व टीम नगर के हर वार्ड में जाकर मामले को निस्तारण कर रही है। जनता से अपील है कि वह अपनी समस्या को दुरुस्त कराए। इस मौके पर पर सभासद शैल देवी, सभासद प्रतिनिधि उमेश साहनी, परशुराम, नरसिंह, रामा साहनी, शांति देवी ऊधो, मुरारी, बनारसी, मुनेब सहित तमाम लोग मौजूद रहे।