अवधनामा संवाददाता
अयोध्या।भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अंबरीश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को रेलवे स्टेशन कैंट पर सफाई कर्मचारियों के साथ भामसं के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्य तिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरोग्य भारती अवध प्रान्त के सह प्रान्त मंत्री होम्योपैथिक चिकित्सा ने कहा कि समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को मिटाकर सामाजिक समरसता स्थापित करते हुए समाज को मुख्य प्रवाह में जोड़ना हमारा कर्तव्य है। एक भारतीय हिंदू विचारक , ट्रेड यूनियन नेता और स्वदेशी जागरण मंच , भारतीय मजदूर संघ और भारतीय किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी 14 अक्टूबर 2004 को अपनी मृत्यु तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक थे । वह अपनी जीवनशैली के विशिष्ट गुणों के सबसे प्रमुख समर्थकों में से एक रहे हैं: सादा जीवन , गहन अध्ययन, गहरी सोच, विचार की स्पष्टता। उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।।जिला संरक्षक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के गीत “मानवता के लिए उषा की किरण जगाने वाले हम; शोषित, पीड़ित, वंचित जन का भाग्य बनाने वाले हम” के अनुरूप सामाजिक समरसता के ध्येय की पूर्ति संभव है।कहा कि दत्तोपंत जी दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के विचारों में स्पष्टता थी । ठेंगड़ी जी को ऋषि तुल्य और देव तुल्य बताते हुए भैया जी जोशी ने कहा ठेंगड़ी जी का चिंतन और दर्शन कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणादायी है। । उनका मानना था कि संगठन मज़दूरों के हित में काम करेगा लेकिन मजदूर भी राष्ट्र हित में काम करेंगे । बंद और हड़ताल के का वह बहुत ज्यादा समर्थन नहीं करते थे । चाहे कुछ मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो की जगह पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को राष्ट्र हित मे एक परिवार के रूप में काम करने के विचार को प्रतिपादित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी सफाई कर्मचारियों को माला पहनकर अंग वस्त्र दे कर सम्मानित कर उनके साथ भोजन ग्रहण किया गया। कार्यक्रम के समापन भाषण में जिलाध्यक्ष अंबरीश सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सुजीत पांडेय ने किया।
इस अवसर पर वनवासी छात्रावास से डी के तिवारी एवं भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह , उपमंत्री आशीष श्रीवास्तव , प्रचार मंत्री पुष्कर दत्त तिवारी , संगठन मंत्री राम प्रकाश कनौजिया , उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, अयोध्या छावनी के संरक्षक बृजेश चौरसिया , देवेन्द्र प्रसाद सिंह , रविन्द्र नाथ सिंह , सूर्य भान सिंह समेत अनेक कर्मचारी बन्धु उपस्थित रहे ।