बेरोजगारों को रोजगार देने का माध्यम है रमा टेक्निकल कालेज : मंतोष

0
159

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज, कुशीनगर। देश में बेरोजगारी जिस कदर से बढ़ी है उससे युवाओं में काफी रोष है, लेकिन कुछ संस्थाएं ऐसी भी हैं जो युवाओं को भटकने से रोकती हैं उन्हें अच्छी शिक्षा दे कर आगे बढ़ाने का कार्य करती है। उसमें से पहले स्थान पर रमा टेक्निकल कालेज का नाम आता है।

उक्त बातें सोमवार को रमा टेक्निकल के महानिदेशक मंतोष कुशवाहा ने फरेंदा में वार्षिक उत्सव में कही। उन्होंने कहा कि यह संस्था सैकड़ो बच्चों को देश के बड़े बड़े पदों पर भेजने का कार्य किया है। मुख्य अतिथि जनाब रहमान ने कहा कि रमा टेक्निकल आज पूर्वांचल में ही नहीं देश के कई राज्यों में संचालित है। इन कालेजों से बच्चे टेक्निकल कर टेक्नोलॉजी क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि कप्तानगंज में संचालित कालेज के डायरेक्टर राजगोपाल मिश्र को पहला स्थान दिया जाता है। इसके अलावा राजगोपाल मिश्र, परवेज आलम, राकेश यादव, सरवन सिंह, शमशेर, सच्चिदानंद मिश्र, रामगोपाल मिश्र, जय गोपाल मिश्र, राजन मधेशिया, नीलेश, आकाश, आदित्य, प्रेम लता, अनामिका,शालू, रूबी, वैष्णवी, सविता आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here