अवधनामा संवाददाता
सपाइयों ने मुलायम सिंह यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
मथौली बाजार, कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री व उप्र में तीन बार पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व. मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर कस्बे में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। इनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर नेता जी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता राकेश उर्फ भोला यादव ने कहा कि नेता जी भारतीय राजनीति के महत्वपूर्ण स्तंभ रहे, नेताजी के विचारों ने और उनके संघर्षों ने कमजोर और वंचितों को समाज से जो अपेक्षित लोग थे, उनको लड़ने की ताकत दी और सत्ता के दरवाजे तक पहुंचाया। समाजवादी पार्टी उनके विचारों पर चलकर जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ संघर्ष अवश्य करेगी। उन्होंने कहा कि नेताजी के शासनकाल में तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित थी जैसे कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, समाजवादी पेंशन, मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई आदि शामिल है। श्रद्धांजलि सभा को परवेज आलम, छठ्ठु यादव, रामसूरत यादव ने संबोधित किया। इस मौके पर वरुण शर्मा, नगीना गुप्ता, सरफराज अहमद, प्रेम यादव, सुनील यादव, आंनद जायसवाल, शंकर साहनी, बैजु यादव, मोनु शर्मा आदि मौजूद रहे।