त्योहार को परंपरागत ढंग से शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील

0
229

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को थाना मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी एव पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदूगी मे दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों एव सम्भ्रान्त जनो के बीच बैठक सम्पन हुई।
उपजिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह ने लोगों से त्योहार को परंपरागत ढंग से शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए दुर्गा पंडाल, महिला सुरक्षा, आग से बचाव, विद्युत सप्लाई, मूर्ति विसर्जन आदि के बारे मे विस्तृत रूप से सभी को दी। थाना क्षेत्र में पूर्व से ही स्थापित की जाने वाली ही मूर्तियां स्थापित की जाएगी। यदि किसी को नई मूर्ति स्थापित करनी है। तो वह पहले अनुमति प्राप्त कर ले।
पीस कमेटी मे उपस्थित लोगो से अपील करते हुए क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान ने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव मे अश्लील गाने बिल्कुल न बजे धार्मिक आयोजन है धार्मिक गाने ही बजे। पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर दुर्गा पांडलो के अध्यक्ष और सदस्यों से वार्ता करती रहेंगी, यदि कहीं पर विवाद उत्पन्न होने की आशंका हो तो तत्काल डायल 112 व थाना के सीयूजी नम्बर तथा हल्का दरोगा को सूचना दे। नवागत थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगो से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि क्षेत्र मे 51 जगहों पर प्रतिमाओ का पंडाल पूर्व बनाया जायेगा। मूर्तियों की नंबरिंग की गई। ताकि जुलूस को लेकर कोई समस्या न हो उन्होंने दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक प्रतिमा स्थल पर वालंटियर नियुक्त करे जो पुलिस का काम करेंगे। इस मौक़े पर चौकी प्रभारी सहादतगंज रूपेंद्र कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, रमेश्चंद्र, ग्राम प्रधान अनीस अफजाल अंसारी, मसौली दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रेमनंद वर्मा, प्रधान विनोद कुमार वर्मा, सहादतगंज रामलीला कमेटी अध्यक्ष दिलीप दीक्षित, प्रधान विनोद कुमार वर्मा सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान एव दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here