अवधनामा संवाददाता
जलालपुर। अम्बेडकरनगर पद्मश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी के छोटे भाई मास्टर अबुल कलाम द्वारा रचित आईन -ए-अय्याम पुस्तक का रविवार को नगर के मिर्ज़ा ग़ालिब इंटर कालेज में साहित्यिक, समाजसेवियो की मौजूदगी में समालोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि शहीद अशफाक उल्ला खां समिति अयोध्या के अध्यक्ष सलाम जाफरी ने कहा कि पुस्तकें युवाओं समेत समाज के सभी लोगों में बेदारी (चेतना) जागृत पैदा करतीं हैं। मास्टर कलाम द्वारा पुस्तक में जहां देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद व पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन के विभिन्न पहलुओं को उकेरा है वहीं नगर निवासी रहे पद्मश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी,पूर्व मंत्री स्वर्गीय अहमद हसन एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय आचार्य चंद्र भूषण पांडेय समेत अहम शख्सियतों के बारे में जानकारी दी गई है। पांच साल में लिखी गई आईना-ए-अय्याम पुस्तक में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा,आरक्षण,लआकडआउन एवं राहत इंदौरी की साहित्यिक सेवा समेत 31 अध्याय शामिल हैं।अदब शाला अनवर जलालपुरी के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में जाहिद जाफरी,हसन अस्करी मजलिसी, मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी,पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी कमर हयात अंसारी,शहरियार जलालपुरी, पूर्व उपायुक्त अवधेश शर्मा,अनस मसरूर,मास्टर मुनीर अहमद, डॉ महबूब आलम, साजिद जलालपुरी, मोहम्मद अज़ीम, शाहकार जलालपुरी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन ज़ीशान जलालपुरी ने किया।