अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बे में सरकारी अस्पताल जाने वाली मार्ग पर स्थित डॉ लाल पैठ लैब का उद्घाटन शुक्रवार को सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मद्धेशिया ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि लाल पैठ लैब खुल जाने से क्षेत्रीय लोगों को जांच कराने में आसानी होगी, भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेगी। इस कार्य को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने लैब के संचालक श्रीकांत साहनी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। लैब संचालक श्रीकांत ने बताया कि मथौली क्षेत्र में कोई नामी गिरामी लैब नही था जिससे लोगों के बीमारी का सैंपल जांच कराने में काफी परेशानी होती थी। अब यहां डॉ लाल पैठ लैब का कलेक्शन सेंटर खुल जाने से मरीजों को काफी सुविधाए मिलेगी। ऐसे कई बड़े जांच थे जिसका सैंपल दूसरे शहरों में भेजा जाता था। अब यहीं आसानी से हो जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे यहां आधुनिक तरीके से जांच की सुविधा उपलब्ध है। खून, पेशाब, शुगर, थायरायड, लिपिक प्रोफाइल, सुपर वन, सीबीसी, एलएफटी सहित तमाम जांचे आसानी से हो जाएगी। इस मौके पर डॉ नुरुल हक खान, डॉ वी के गुप्ता, ए के सिंह, लैब टेक्नीशियन शमीम अहमद, संतोष सहनी, सचिन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।