नंदिनी फिल्म प्रोडक्शन साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने किया उद्घाटन

0
300

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। नवरात्र के पावन शुभ अवसर पर नंदिनी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा देवी गीत शूटिंग सेट का भव्य उद्घाटन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे द्वारा फीता काटकर शूटिंग सेट का भव्य उद्घाटन किया वही जनपद के संगीत कर अमित संगीत महाविद्यालय के डायरेक्टर अमित ओझा ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया। गायक कलाकार राजेश रंजन कैमरामैन पंकज पावर संगीतकार वीरू मिश्रा जी द्वारा आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मलार्पणकर स्वागत सम्मान किया गया। संजय कुमार पांडे जी ने अपने मुखारविंद से कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए अपना शुभ आशीर्वाद दिया कि कलाकार समाज के वह आईने हैं जो समाज में फैल रही कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लेकर अपने गीत संगीत से प्रस्तुत करते हैं इन कलाकारों के जो देवी गीत एलबम बन रहे हैं उसे देखने की जरूरत है कलाकारों का सम्मान करने की जरूरत है वही अमित ओझा ने भी अपने शिष्यों को शुभ आशीर्वाद देते हुए सभी के मंगल कामना की कलाकारों में कैमरामैन डायरेक्टर पंकज पावर संगीतकार वीरू मिश्रा अमित संगीत महाविद्यालय के डायरेक्टर अमित ओझा बरखा मिश्रा कंचन राजभर सुमित्रा कंचन भारद्वाज रवि रावत रितेश मौर्य संदीप सिंह पीयूष यादव अजय बाबू प्रेमशिला सिटी यादव अंशु विश्वकर्मा एवं राजेश रंजन ने कार्यक्रम का संयोजन कर कार्यक्रम का भव्य रूप दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here