उत्तर प्रदेश राजस्व सामायिक अमीन कर्मचारी अनु सेवक वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

0
556

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। उ० प्र० राजस्व सामायिक संग्रह अमीन कर्मचारी (अनुसेवक) वेलफेयर एसोसिएशन की साधारण बैठक जिला सहकारी बैंक सभागार अयोध्या में की गयी बैठक अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राम प्रताप पाण्डेय के द्वारा की गयी जिसका संचालन देवेन्द्र सिंह संत कबीर नगर के द्वारा किया गया बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रदेश के सभी सामायिक संग्रह अमीन जब तक शासन द्वारा विनियमतिकरण हो नहीं जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा अध्यक्ष ने कहा कि शासन के द्वारा 2015-16 एवं 2019 वर्ष में 85% अमीनों एवं अनुसेवकों को रेगुलर किया गया उसके बाद भी कुछ अमीन बच गये उन्ही को 85% द्वारा विनयमतिकरण किया जाय। हमारे नियमावली के अनुसार 35% की नियुक्ति जिलाधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है। अध्यक्ष द्वारा सरकार से मांग की गयी की बचे हुए अमीन एवं अनुसेवकों को तत्काल 85% के आधार पर सभी अमीन/ अनुसेवक को परिवार को खुशियों ‘देने का काम करें। बैठक में प्रदेश के महामंत्री संजय मिश्र जिला भदोही से वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर सिंह मुरादाबाद से संजय कुमार गोरखपुर, ओमप्रकाश सुल्तानपुर से भी हरवीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरादाबाद, बब्लू श्रीवास्तव भदोही, विनोद सिंह मण्डल अध्यक्ष अयोध्या उपेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष अयोध्या आदि लोगों ने सम्बोधित किया बैठक में अयोध्या मण्डल प्रयागराज मण्डल, देवीपाटन मण्डल वस्ती मण्डल, गोरखपुर मण्डल वाराणसी) मण्डल, आगरा मण्डल, मुरादाबाद मण्डल, मिर्जापुर मण्डल आजमगढ़ मण्डल के मण्डल अध्यक्ष, मिला अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष आदि लगभग 250 लोगों ने भाग लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here