चिकित्सक हत्याकांड में मृतक के घर पहुंचे सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, फोन पर कराई परिजनों की एसपी-डीएम से वार्ता

0
195

अवधनामा संवाददाता
 12 घंटे बाद भी हत्यारोपी पुलिस के शिकंजे से बाहर, एसओजी पीट रही है लकीर।

सुल्तानपुर । मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी को ई रिक्शा पर लादकर घर पहुंचने वाला युवक पुलिस के सामने पूछताछ के लिए आ गया है। नगर कोतवाल रामाशीष उपाध्याय की तफ्तीश इसी के साथ आगे बढ़ रही है। मृतक चिकित्सक के परिजनों से मिलने सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय पहुंचे हैं। भाजपा विधायक ने परिजनों की एसडीएम से वार्ता कराई फोन पर और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। एसओजी टीम के हाथ फिलहाल अभी खाली है। परिजनों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस शांतिपूर्ण ढंग से पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करने में जुटी हुई है। वही हत्याकांड में अज्ञात लोगों के नाम भी सामने आने की बात कही जा रही है। एसपी सोमेन वर्मा का कहना है कि जल्द मामले में आरोपी अजय नारायण सिंह पुत्र जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा। सख्त सजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।लोगों ने चर्चा में बताया कि अधिवक्ता आजाद की हत्या के मुख्य आरोपी सिराज को तो आज तक पुलिस पकड़ ही नही सकी तो इस मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के नेता के भतीजे के विरुद्ध कालार्यवाही राम भरोसे ही लग रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here