राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की शिक्षक कार्यशाला संपन्न

0
146

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाली 31 में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम में इस वर्ष के मुख्य विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए परतंत्र को समझने के संदर्भ में विज्ञान शिक्षक की कार्यशाला का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ डा.रितेश कुमार खरे ने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रोजेक्ट मुख्य विषय से संबंधित एवं स्थानीय समस्या पर आधारित सर्वेक्षण अथवा प्रयोग द्वारा संपन्न किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट का कार्य क्षेत्र छोटा व स्थानीय होना चाहिए, जिससे स्थानीय समस्या संभावित कारण परिकल्पना प्रयोग अथवा सर्वेक्षण आंकड़ों का संग्रह एवं विश्लेषण अंत में समस्या का वैज्ञानिक निदान होना चाहिए। विशेषज्ञ डा.रामकुमार रिछारिया ने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तहत बच्चों के लिए एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से वैज्ञानिक चेतना चिंतन एवं शोध की क्षमता जागृत कर सकती है। जिला समन्वयक शैलेंद्र श्रीमाली ने बताया कि 10 से 17 वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा दो-दो समूह के स्थानीय समस्या पर आधारित प्रोजेक्ट बनाए जाते हैं। इसके पश्चात जनपद स्तर से प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हैं। इस कार्यशाला में माध्यमिक विद्यालय के 56 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला में पूर्व जिला समन्वयक जितेंद्र वैध ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रोजेक्ट पर विशेष चर्चा की। उन्होंने बताया की प्रोजेक्ट स्थानीय स्तर पर समस्या को लेकर होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राहुल जैन ने किया। इन्होंने कार्यशाला में प्रोजेक्ट के बारे में विशेष चर्चा करते हुये बताया कि विगत वर्षों में ललितपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश स्तर पर प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान पाया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार व अरुणबाबू शर्मा ने की। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षक नम्रता सिंह, पुनीत शर्मा, धीरेन जैन, धीरेंद्र जैन, के.के.नरवरिया, रामकिशोर विश्वकर्मा, डा.कृष्णा साहू, सपना कुशवाहा, प्रियंका, राजा भैया, अनीता, आकांक्षा, अजय कुमार, सत्यम, शिवा, शैलेंद्र जैन, सत्येंद्र शिवा आदि उपस्थित रहे। यह कार्यशाला के उपरांत 30 सितंबर तक विद्यालय स्तर में प्रोजेक्ट प्रतियोगिता संपन्न कर लें। जनपद स्तर पर यह प्रतियोगिता अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में संपन्न होगी इसके उपरांत राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता संपन्न होगी तथा राजकीय इंटर कॉलेज के अरुणबाबू शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here