सीपीएस में 9वा योग दिवस मनाया गया

0
609

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ । सेंट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर मुबारकपुर फरिहा आजमगढ़ भिवंडी( महाराष्ट्र )में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है स सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल जाफरपुर मुबारकपुर फरिहा आजमगढ़ एवं भिवंडी ( महाराष्ट्र ) के प्रांगण में विद्यालय के सभी अध्यापक ,अध्यापिका ने प्रति भाग लिया प्रातः शुरू होने के साथ ही उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिका ने योग किया । इस वर्ष भारतवर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है स हम सब जानते हैं कि योग का मतलब खुद को ऊर्जा को समाहित करना शरीर और मन और आत्मा को मजबूत और खूबसूरत बनाना है स इसीलिए हर्ष और उत्साह के साथ योग का अभ्यास किया और योग को अपने जीवन में धारण करने का प्रण लिया लिया ताकि हमेशा शरीर मन व आत्मा स्वस्थ रहें । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकध् संस्थापक अयाज अहमद खान ने कहा कि योग हमारे जीवन में एक नई चेतना एवं उत्साह पड़ता पैदा करता है स इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए ताकि हम रोगों से मुक्त रहें ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here