9450011229, 05222339410-415 पर दे मादक पदार्थ बेचने वालों की सूचना 

0
211

9450011229, 05222339410-415 पर दे मादक पदार्थ बेचने वालों की सूचनाखुलेआम नशेबाजी करते लोगों को छोड़ जागरुकता अभियान में विश्वास रखता है नॉरकोटिक्स विभाग
रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी के प्रेस क्लब में मंगलवार को मादक पदार्थों के प्रति जागरुकता अभियान चलाने वाली दिशा संस्था तथा नॉरकोटिक्स विभाग ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया । दिशा डि-एडिक्शन कम रिहेब्लीटेशन सेन्टर के निदेशक कुमार दीपक ने अंतर्राष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारियां देते हुए कहा कि मंगलवार को हजरतगंज से चारबाग रेलवे स्टेशन तक स्टीकर अभियान चलाया जायेगा जिसमें स्वापक नियंत्रण ब्यूरों, लखनऊ उत्तर प्रदेश की तरफ से जारी स्टीकर जगह जगह लगाए जाएंगे जिनमें नशा छोड़ने की अपील के साथ नॉरकोटिक्स विभाग के फोन नम्बर लिखे है, जिन पर फोन करके नशा बेचने वालों की जानकारियां प्रदान की जा सकती है और ये सूचनाएं गुप्त रखी जाती है । कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे ग्लोब पार्क से अशोक मार्ग होते हुए गांधी प्रतिमा तक रैली निकाली जायेगी जिसमें एनसीसी कैडेटस के साथ स्कूली बच्चें भाग लेंगे और युवाओं को ड्रग्स के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए मोबाइल एक्टीविटी, सिनेमाघरों में लघु फिल्म दिखाने के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय के सोशल वर्क डिपार्टमेंट में नशे को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि फोन नम्बर 9450011229,05222339410-412 पर फोन करके नशेबाजों के सम्बंध में सूचना दी सकती है जिसकों गुप्त रखते हुए इनाम भी दिया जाता है । बुधवार को निकलने वाली जागरुकता पदयात्रा के बारे में बतातें हुए कहा कि रैली में एनसीसी कैडेटस के साथ कई गैर सरकारी संगठन और एनटीपीसी सहयोग कर रही है और लखनऊ विश्वविद्यालय में होने वाली वर्कशॉप में वक्ताओं द्वारा नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी । राजधानी में लगातार बढ़ रहे नशे के उद्योग के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सूचना मिलने पर कार्यवाही की जाती है पर ये नशा समाज में इतनी गहरी जड़े जमा चुका है जिसका समूल नाश करना एक लम्बी प्रक्रिया है । संवाददाता ने जब नॉरकोटिक्स के क्षेत्रीय निदेशक बीरेन्द्र कुमार का ध्यान, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और रिक्शेवालों की तरफ आकर्षित करवाया तब उन्होनें जवाब दिया कि ये लोग नशे के आदि हो चुके है और इनकों पकड़ कर क्या होगा । संवाददाता ने जब खुलेआम नशा कर रहे लोगों के जरिए ड्रग्स पैडलर तक पहुंचने की बात पूछी तब उन्होनें जवाब दिया कि ऐसे लोगों से कई बार पूछताछ की गयी पर ये लोग मादक पदार्थ बेचने वालों का पता नहीं बतातें है ।
खैर जो भी हो ये बात साफ हो गयी है कि नॉरकोटिक्स विभाग खुलेआम नशेबाजी करते लोगों को देख कर संतोष कर लेता है और उसका जोर जागरुकता अभियान चलाने में ही रहता है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here