अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा 84 कोसी परिक्रमा को भव्यता दिए जाने के लिए रविवार को हनुमान मंडल के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। 21 दिवसीय परिक्रमा में शामिल साधु-संतों व राम भक्तों के स्वागत, पड़ावों पर भोजन, जलपान और विश्राम की व्यवस्था करने के लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया।
परिक्रमा के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा लगातार साधु-संतों के मार्ग दर्शन में चल रही यह परंपरागत परिक्रमा आज संपूर्ण देश में चर्चित हो गयी है। हनुमान मंडल के बैनर तले पवित्र सरयू का पूजन कर 6 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चौरासी कोसी परिक्ररमा की जाएगी। कटरा कुटि के महंत चिनमय दास महाराज ने कहा अयोध्या के चौरासी कोस में स्थापित धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों के विकास और उत्थान से श्रीराम नगरी के प्रति तीर्थ यात्रियों का रूझान और व्यापक होगा। विहिप के प्रांतीय नेता राकेश वर्मा, शरद शर्मा, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख जितेन्द्र जी, नलनेश सिंह, सुभाष भट्ट, रुदौली नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अशोक कसौधन, विहिप जिला अध्यक्ष साकेत उदयभान सिंह, उपाध्यक्ष दयानंद दूबे आदि उपस्थित रहे।