हर्षोउल्लास पूर्वक  75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।

0
96

 

75th Independence Day was celebrated with gaiety.

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /शक्तिनगर(Sonbhadra Shaktinagar); सोनभद्र एनटीपीसी-सिंगरौली विद्युत गृह के आवासीय टाउनशिप स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 75वां स्वतंत्रता दिवस-21 हर्षोउल्लास से मनाया  गया । मुख्य अतिथि स्टेशन के कार्यकारी निदेशक श्री देबाशीष चट्टोपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण करते ही, उपस्थितों ने समवेत राष्ट्रगान गाकर  मध्य केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा राष्ट्रीय सलामी दी गयी । इस मौके पर कार्यकारी निदेशक ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपने के अनुरूप भारत के नव निमार्ण की दिशा में हम लगातार प्रयास करेंगे।
एनटीपीसी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि ने गर्व के साथ अवगत कराया है कि एनटीपीसी मौजूदा वक्त में 66885 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने वाली देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनी है तथा चार दशक पुराना विद्युत गृह होने के बाद भी  किफायती विद्युत उत्पादक कंपनियों में प्रमुख स्थान बनाये हुए हैं।  एनटीपीसी समूह ने वर्तमान वित्त वर्ष में संचयी उत्पादन 100 बिलियन यूनिट से अधिक विद्युत उत्पादन कर देश के कल कारखानों को विद्युत  शक्ति का सहयोग प्रदान किया है । एनटीपीसी लिमि0 को प्राप्त  पुरस्कारों की  चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि ने अवगत कराया कि हमारी कंपनी  एक मात्र पी एस यू है जिसे टॉप 50 बेस्ट प्लैस टू वर्क में स्थान प्राप्त हुआ है तथा प्रसन्नता एवं फ्रक है कि इस विशाल विद्युत उत्पादक कंपनी का शुभारंभ सिंगरौली से हुआ था।
 इसी क्रम में कार्यकारी निदेशक ने जिला प्रशासन, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ,स्थानीय पुलिस , ग्रामप्रधान सहित सिंगरौली विद्युत गृह से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष जुड़ी संस्थाओं ऐजेसियों के सहयोग के प्रति आभार जताया। मुख्य अतिथि के सम्बोधन के दौरान उपस्थितों ने तालियां बजाकर अपनी प्रसन्नता की अभिव्यक्ति करते रहे ।
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव की थीम पर बनाया गया । श्री गोपाल दत्त, कमान्डेंट की निर्देशन एवं श्री बी.डी. गुप्ता इन्सपेक्टर के.औ.सु.बल की अगुवाई में परेड प्रस्तुत किया गया ।
सिंगरौली शक्तिनगर के मेन प्लांट स्थित सेवा भवन आवासीय टाउनशिप स्थित समस्त विद्यालय एवं शापिंग काम्पलेक्स परिसर में ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अधिकारियो, कर्मचारियों,संविदा श्रमिकों को उनके बेहतर योगदान /कार्य निष्पादन/ सहयोग सहित विभिन्न प्रकार के पुरस्कार प्रदान किये जाने की परंपरा रही है । कोविड के मद्देनजर रखते हुए पुरस्कारों का वितरण संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को उनके विभागाध्यक्ष द्वारा प्रदान  किया  जायेगा । संविदा श्रमिकों के पुरस्कार  भी उनके साइट प्रभारी भेट करेगे । कार्यक्रम का ओजस्वी एवं सफल  संचाजन श्री आदेश कुमार पाण्डेय, प्रबंधक ; मानव संसाधन- द्वारा किया गया । इस वर्ष भी संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती मरीजों में बड़े स्तर पर फल का वितरण  कर उनके शीघ्र स्वथ्य  होने प्रति शुभकामनायें रखी  ।
कोविड-19 के नियमानुसार यद्यपि की जन समुदाय के एकत्रीकरण से परहेज किया गया था वावजूद स्वतंत्रता दिवस के प्रति उत्साह में कोई कमी महसूस नहीं हुई ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here