नागपुर-पुणे हाइवे पर एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत

0
222

सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकराई बस, बीच में से कट गई; 13 लोग घायल

मुंबई। महाराष्ट्र में दो भीषण सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। पहला हादसा बुल्ढाणा में नागपुर-पुणे हाईवे पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हुए। बस पुणे से महकर जा रही थी, जब उसे सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
वहीं, दूसरा हादसा बीती रात 11 बजे महाराष्ट्र के अमरावती जिले हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एसयूवी कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। ये हादसा मुंबई से लगभग 650 किलोमीटर दूर अमरावती में दरियापुर-अंजनगांव रोड पर हुआ। अधिकारी ने कहा कि सभी लोग फैमिली फंक्शन में शामिल होने के बाद दरियापुर लौट रहे थे।
पुणे नागपुर हादसे में बस के दो टुकड़े हो गए
बुल्ढाणा में हुआ हादसा इतना भीषण था कि बस अपनी लंबाई में बीच से कट गई। बस का सामने वाला शीशा पूरी तरह टूट गया और एक तरफ की सारी सीटें उखड़ गईं। वहीं ट्रक भी सामने से पूरा टूट गया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और दूसरे वाहनों से लोग नीचे उतर आए। कई लोगों ने घायलों को मदद पहुंचाई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here