गोरखपुर प्रथम, देवरिया रहा द्वितीय
गोरखपुर। सहजनवा कस्बे में स्थित मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवा में विभिन्न आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं की 69वीं मंडल स्तरीय जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। ओवरऑल अंकों के आधार पर गोरखपुर जनपद प्रथम तथा देवरिया जनपद द्वितीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर साकेत जी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में गोरखपुर से शक्ति प्रकाश पांडेय, नीलम, शशि प्रभा, हृदयेश रावत, जयप्रकाश यादव, मनोज सिंह, आलोक श्रीवास्तव तथा देवरिया से प्रभात रंजन पांडेय व सुश्री दिव्या पांडेय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।