Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarh69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न को जिलाधिकारी ली बैठक

69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न को जिलाधिकारी ली बैठक

 

 

अवधनामा संवाददाता 

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अन्य जनपदों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट पेपर द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ऐसे अधिकारियों/ कर्मचारियों को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये।

जिलाधिकारी कल देर शाम 69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान एवं मतगणना से संबंधित सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि एफएसटी/एसएसटी के लिए फोर्स एवं वाहन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि मतगणना के लिए बेलइसा स्थित गोदाम को 02 दिन के अन्दर खाली कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो कमरे खाली हो गये हों, उसमें सीसी टीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ईवीएम मशीनों की हो रही कमिशनिंग कमरों में भी सीसी टीवी कैमरा, पंखा एवं कूलर को पर्याप्त संख्या में लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि रिकार्डिंग में लगे कैमरे का बैकअप पर्याप्त घंटे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर पानी, बिजली एवं शौचालय की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए निर्धारित मानक के अनुसार रैम्प का निर्माण कराया जाए। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को मॉडल बूथ बनाया जाय। उन्होने कहा कि सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले कम से कम दस बूथों को चिन्हित कर मॉडल बूथ बनाना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षा के दृष्टिगत जर्मन हैंगर टेन्ट लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी को देखते हुए कमिशनिंग में तैनात किये गये कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पैरा मेडिकल स्टॉफ को तैनात किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि कर्मचारियों के लिए खाने एवं पीने के लिए शीतल पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी जेपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीपीआरओ लालजी दूबे, जिला पूर्ति अधिकारी सुनिल कुमार पुष्कर, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार उपाध्याय, परियोजना निदेशक, डीसी एनआरएलएम मिथिलेश कुमार तिवारी, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular