रेल गॉंव, सूबेदारगंज  में 68वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

0
67

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : आज से पांच नवम्बर  तक रेलगॉंव सूबेदारगंज में उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रही 68वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ  मंगलवार  को रेलवे स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि,  प्रयागराज में पहली बार का यह आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर आगमन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्रमोद कुमार का महासचिव उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  हिमांशु शेखर उपाध्याय ने पौधा भेंट कर तथा बैच लगाकर स्वागत किया। इसके उपरांत  महाप्रबंधक प्रमोद कुमार एवं सभी उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर अपने स्वागत उदबोधन में  हिमांशु शेखर उपाध्याय के कहा कि,  कोरोना काल के बाद पहली बार अखिल भारतीय अंतर रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप  का आयोजन हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि, उनके मुताबिक यह पहला मौका है जबकि नार्थ सेंट्रल रेलवे को टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी का मौका मिला है। इस क्रम में महाप्रबंधक ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर अपने उदबोधन में महाप्रबंधक महोदय ने उम्मीद जताई कि, इस चैंपियनशिप के आयोजन से रेलवे में खेलों को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि,  खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यह हमें जीवन में सभी कमजोरियों को हटाकर आगे बढ़ना सिखाता है। खेल हमें टीम भावना सिखाता है, जिससे कि हमें कठिन परिस्तिथियों और सभी समस्याओं से आसानी से एक साथ मिल कर  निपटने मे सहायता मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे बोर्ड सहित विभिन्न स्थानों  से आए खिलाड़ियों , कोचों,  रेफरी और अन्य ऑफीशियलों को भी इस आयोजन की सफलता और निष्पक्षतापूर्वक कराने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे की ओलंपियन टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इसके उपरांत महाप्रबंधक ने खेलों के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा हुई।
इस पांच दिवसीय समागम में पुरुषों की 12 एवं महिलाओं की 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं । इनके लगभग 100 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें टीम इवेंट और सिंगल इवेंट की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here