व्यापारियों ने किया नेता का स्वागत अभिनंदन, बैंक की फर्जी कटौती लौटने पर व्यापारी मुदित

0
116

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर । विभिन्न बैंकों की तरफ से व्यापारियों का फर्जी ढंग से बचत खाता एवं करंट अकाउंट से पैसा काटे जाने एवं लंबे प्रयास के बाद धनराशि वापस होने के बाद रविवार को सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर व्यापारियों ने सामूहिक रूप से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री/व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी का स्वागत अभिनंदन एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया।प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव की तरफ से मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा देकर उत्साहवर्धन किया गया। स्मृति चिह्न देकर व्यापारियों के पक्ष में लड़ाई लड़ने का कारोबारियों ने आवाहन किया। व्यापारी नेता रविंद्र त्रिपाठी ने कहा कि यदि पैसे का फर्जी कटौती बैंक की तरफ से किया जाए तो तत्काल व्यापार मंडल को सूचना दें। हम आपकी मदद को तत्पर हैं। प्रमुख रूप से नगर मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, नगर प्रभारी समीर मयंक, नगर मंत्री आशीष त्रिपाठी, जिला मंत्री सत्यनारायण मोदनवाल, नगर मंत्री मंदीत बरनवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here