एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में 5s ऑडिट सम्पन्न

0
187

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी विंध्याचल में दिनांक 22.12.2022 को परियोजना के सभी विभागों, कैंटीन आदि का 5s से संबन्धित एक्सटर्नल ऑडिट प्रमुख ऑडिटर(क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया हैदराबाद) सुनील श्रीवास्तव एवं को-आडिटर(क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया हैदराबाद) ए एम चक्रवर्ती के द्वारा सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर परियोजना के मानव संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों का प्रबंधन देखकर ऑडिटर महोदय द्वारा काफी सराहना की गई साथ ही ऑडिटर द्वारा परियोजना में किए जा रहे 5s से संबन्धित उपायों एवं अपनाई जाने वाली तकनीकों की प्रशंसा की गई तथा इसे आगे जारी रखने हेतु सुझाव भी दिये गए।
इससे पूर्व परियोजना का इंटरनल एवं विडियो कॉलिंग के माध्यम से भी ऑडिट किया गया था जिसके अंतर्गत दिये गए सुझावों पर अमल करते हुये कल के ऑडिट पर ज्यादा ध्यान दिया गया, जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल को काफी सराहा गया था।
प्रमुख ऑडिटर श्री सुनील श्रीवास्तव नें अपने उद्बोधन में कहा कि 5S एक जापानीज तकनीक है, इसका विकास जापान में ही हुआ है इसलिए 5S को एक जापानी तकनीक माना जाता हैं। लगभग प्रत्येक जापानी अपने काम करने की जगह से लेकर अपनी जीवन शैली मे भी 5S Method उपयोग करते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चल जाता हैं कि इसमे 5S होते है। इन पांचो S का अपना भिन्न भिन्न कार्य होता है। कार्यस्थल को पूरी तरह से साफ़ एवं सुरक्षित बनायें जिससे कार्य करने में आसानी हो। मशीनों एवं सभी उपकरणों की नियमित अंतराल पर साफ-सफाई करें। मशीनों एवं उपकरणों का निरक्षण करते रहें एवं ख़राब होने पर बदल दें। सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सफाई की जिम्मेदारी स्वयं लें एवं अमल करें।
अंत में एनटीपीसी विंध्याचल को दिसंबर 2025 तक के लिए 5s का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here