अवधनामा संवाददाता
परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर से लापरवाही क्षम्य नही : डीएम
कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती के कारण 5763 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा सकुशल संपन्न कराई जा रही है।
गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 150 केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में हाई स्कूल विज्ञान विषय में पंजीकृत कुल छात्रों की संख्या 61518 थी जिसके सापेक्ष 57337 छात्र उपस्थित हुए जबकि 4181 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटर लेखाशास्त्र में पंजीकृत कुल छात्रों की संख्या 821 थी जिसमें 27 छात्र अनुपस्थित रहे। इंटर में ही पाली विषय में कुल 13 छात्र थे सभी उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 142 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई जिसमें इंटर में जीव विज्ञान में पंजीकृत कुल छात्रों की संख्या 21454 थी जिसके सापेक्ष 20215 उपस्थित हुए जबकि 1239 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटर गणित में पंजीकृत कुल छात्रों की संख्या 6539 थी जिसमें 309 अनुपस्थित रहे। हाई स्कूल कृषि विज्ञान में कुल 212 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से 7 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार गुरुवार को कुल 5763 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बता दें कि परीक्षा को सकुशल व नकलविहीन संपन्न कराने के लिए प्रथम पाली में छः सचल दल द्वारा 38 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया जबकि 29 सेक्टर, 6 जोनल व 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 141 केंद्रों पर छः सचल दल, 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों का भ्रमण करते रहे। इस दौरान कहीं से भी कोई अनुचित साधन का प्रयोग करते नही पकड़ा गया। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गुरुवार को किसान इंटरमीडिएट कॉलेज साखोपार में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के वर्ष 2024 की परीक्षाओं के दृष्टिगत केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा केंद्र व्यवस्थापक से कुल विद्यार्थियों की उपस्थिति, परीक्षा कक्षों की संख्या के बारे में जानकारी ली तथा सीसीटीवी युक्त कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्षों का बारी बारी से निरीक्षण किया गया। जिसपर केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की 9 कमरों में परीक्षा संचालित हो रही है जिसमें 391 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 375 परीक्षार्थी उपस्थित है जबकि 16 अनुपस्थित है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण अनवरत संचालित की जा रही थी।