हिण्डाल्को रेणुकूट में 52वें सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

0
263

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट में 27 फरवरी से 4 मार्च तक चलने वाले 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, एल्युमिना हेड -एन. एन. रॉय, रिडक्शन हेड -जेपी नायक, प्रोजेक्ट एंड सर्विसेज़ हेड -विनोद ठाकुर, बॉयलर एंड को-जेनेशन हेड- कैलाश प्रधान, एचआर विभाग की उपाध्यक्ष वनिता वासनिक, लीगल हेड विवेक कुमार, एडमिन एवं पब्लिसिटी हेड- यशवंत कुमार, मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारियों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस वर्ष सुरक्षा सप्ताह की थीम- शून्य क्षति रही। कार्यक्रम के शुरुआत में सेफ्टी विभाग के पवन कुमार ने सेफ्टी के महत्व बताते हुए सभी अधिकारियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। तत्पश्चात डॉ. प्रदीप ने वहां मौजूद सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। वहीं सौरभ श्रीनेत्र ने सुरक्षा सप्ताह के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण दिया। पहली बार डिजिटाइजेशन एवं ऑटोमेशन इन सेफ्टी प्रतियोगिता को बाकी सभी प्रतियोगिताओं के साथ शामिल किया गया।
इसके पश्चात सेफ्टी ग्राउंड में फायर ड्रिल रेस्क्यू एंड फर्स्ट एड (सीपीआर) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्लांट की चार प्रमुख टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें रिडक्शन प्लांट की टीम को प्रथम स्थान, फैब्रिकेशन प्लांट की टीम को द्वितीय, अल्युमिना प्लांट की टीम को तृतीय पुस्कार प्राप्त हुआ। रिडक्शन टीम की ओर से अमित दुबे, चंद प्रताप, चंदन कुमार ठाकुर, फ्रैब्रिकेशन से अखिलेश राव, त्रिभुवन कुशवाहा, मंतोष पांडेय, अल्युमिना से आकाश बिंद, मो. फिरोज, हेमंत सिंह ने प्रतिभाग किया। द्वितीय पाली में ज्ञान प्रवाह प्रतियोगिता हिण्डाल्को ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित की गई जिसमें प्लांट के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here