शहीद निशंत शर्मा के परिजनों को समर्पण संस्था ने सौंपे 51 हजार रूपये

0
152

 

51 thousand rupees handed over to the family of martyr Nishant Sharma by dedication

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) शहीद निशंात शर्मा के परिजनों को समर्पण संस्था ने 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देते हुए शहीद के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

शारदा नगर स्थित शहीद निशांत शर्मा के आवास पर पहुंचे समर्पण संस्था के पदाधिकारियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हुए निशांत शर्मा के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, इससे जनपद का गौरव तो बढ़ा है, लेकिन परिवार को जो क्षति हुयी है, उसकी भरपायी होना संभव नही है। उन्होंने कहा कि जिन परिजनों ने अपना बेटा व भाई खोया है, वह अत्याधिक दुखद वं असहनीय घटना है। साथ ही उन्होंने देश के मान, स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने को देश पर कुर्बान कर जो परिचय दिया है, वह गौरवशाली है, देश सदैव ही उनकी इस शहादत को याद रखेगा। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों को 51 हजार रूपये की आर्थिक मदद भी प्रदान की। इस मौके पर अशोक शर्मा, डब्बू, ब्रजेश कुमार, पार्षद अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here