जलालपुर अंबेडकरनगर: बृहस्पतिवार को मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में कक्षा बारह की छात्राओं के विदाई समारोह में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।विदाई के दौरान कई छात्राएं भावुक हो गईं।कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा सीनियर छात्राओं को विदाई दी गई।इस अवसर पर इंटरमीडिएट की समस्त छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अपने अनुभव साझा किये,छात्राओं ने बताया कि वह विद्यालय में 7 वर्षों से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं उन्होंने विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी प्राप्त किये हैं।विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा हाईस्कूल और इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रही सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने विद्यार्थियों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास,कठिन परिश्रम, स्व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने छात्राओं को परीक्षा में धैर्य,लगन एवं मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।बोर्ड परीक्षाओं के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने छात्राओं को तनाव मुक्त रहकर अपनी परीक्षा की तैयारी हेतु प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि पूरी तैयारी से परीक्षा देकर परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करें।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रभारी जमशेद अकबाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने किया।उक्त अवसर पर विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद,हाजी इरफान अहमद,आमिना खातून, तज्यींन आएशा,हमना मरियम,फरहीन फातमा,हेरा फातमा,कुमार गौरव,सानिया सिराज,मौहम्मद अहमद, मोहम्मदी खातून,आबिदा खातून,हलीमा सादिया,सदफ नूरी,पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मौहम्मद शाहिद जमाल,मरगूब अहमद,विकास अग्रहरि जगदीश साहू,अतिकुर रहमान,उमैजा मरियम,ज़िकरा मरियम,शशि कला विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Also read