आईआईएमआर हैदराबाद में मिलेट्स प्रशिक्षण लेगें 50 कृषक

0
213

अवधनामा संवाददाता

 सीडीओ ने बस कों हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बांदा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत संचालित न्यूट्रीसीरियल्स घटक में श्रीअन्न (मोटे अनाज) ज्वार, बाजरा, कोदो, काकुन, रागी, सॉवा, कुटकी, कगनी एवं चीना फसलों को बढावा देने के लिए कृषकों को जागरूक करने की कवायद जारी है।आज जिले के कृषकों का जत्था हैदराबाद के लिए रवाना हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की पहल पर युनाइटेड नेशन ने वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है। उप कृषि निदेशक विजय कुमार ने अवगत कराया कि इस कार्यक्रम में जनपद के सभी विकासखण्डों से कुल 50 कृषकों को दो दिवसीय भ्रमण पर भेजा जा रहा है। इन कृषकों को 13 मार्च 2023 से दो दिवसीय प्रशिक्षण भारतीय मिलेट अनुसंधान केन्द्र, राजेन्द्र नगर, हैदराबाद, तेंलगाना में दिया जाएगा, जिसमें कृषकों को श्रीअन्न (मिलेट्स) से सम्बन्धित विभिन्न व्यंजन विधियाँ, पोषण लाभ, वैज्ञानिक खेती एवं वाणिज्य सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी। कृषक दल के साथ कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद यादव भी गये है। मुख्य विकास अधिकारी बाँदा द्वारा कृषक दल को हरी झण्डी दिखाकर हैदराबाद के लिए विकास भवन बॉदा से रवाना किया गया।इस मौके पर अनिल कुमार सिंह (सलाहकार), सीपी सिंह (विववि), शारदा, अभिषेक (कप्रो) आदि मौजूद रहें ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here