नौतनवा (महराजगंज)। सरकार की सख्ती के बाद जिले में खाद की जमाखोरी और तस्करी पर कार्रवाई शुरू हो गई है। बुधवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के सरहदी गांव सुण्डी में प्रशासनिक टीम ने छापा मारकर मिथिलेश यादव के घर से 50 बोरी यूरिया खाद बरामद की। बताया जा रहा है कि यह खेप नेपाल भेजी जानी थी।
उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन कुमार ने बताया कि खाद की जमाखोरी और तस्करी रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। उन्होंने कहा कि अवैध भण्डारण करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर अवैध वस्तु भण्डारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी छापेमारी लगातार चलती रहेगी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिले के दौरे में जमाखोरों और तस्करों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया था। प्रशासन की यह कार्रवाई उसी का परिणाम है।