Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiसतरिख स्थित बूढ़े बाबा की दरगाह पर 5 दिवसीय उर्स का हुआ...

सतरिख स्थित बूढ़े बाबा की दरगाह पर 5 दिवसीय उर्स का हुआ आगाज, उमड़ी भीड़

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। कस्बा सतरिख स्थित दरगाह शरीफ हज़रत सैय्यद सालार साहू ग़ाज़ी (बूढे बाबा) की याद में पांच दिवसीय उर्स/मेला का आगाज़ बड़े हर्षोल्लास के साथ आज हुआ, जो बुधवार रविवार को सम्पन्न होगा।
प्रबन्ध कमेटी के सचिव चौधरी कलीम उद्दीन उस्मानी ने बताया कि मेला/उर्स में जन-सामान्य की सुविधा सफाई, पानी, रोशनी, पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, अनवरत विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा कैम्प आदि की सुचारू व्यवस्थाओं हेतु जिला मजिस्ट्रेट द्वारा विभिन्न विभागों को निर्देशित किया गया है। श्री उस्मानी ने बताया कि मेला/उर्स में प्रत्येक दिन विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजक कार्यक्रम सम्पन्न होगे। मेला/उर्स का आग़ाज़ पहले दिन बुधवार 18 मई को बाद नमाज़ फ़ज्र नाते नबी के नज़राने और सलात ओ सलाम पेश किया गया। दूसरे दिन गुरूवार 19 मई को फूलों की डाली और चादर पोशी की गई और तिलावते कुरान पाक करने के बाद मुल्क और कौम के अम्न ओ अमान की दुआऐं मांगी जाएगी। तीसरे दिन शुक्रवार (जुमे) 20 मई को सूफियाना कव्वालियों के सिलसिले के साथ चादर गागर फूलों की डालियों के साथ जायरीन के दर्शन का कार्यक्रम जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त 06 बजे शाम को विधवत एवम परंपरागत रूप से मुख्य अतिथि द्वारा मेले का उद्घाटन संपन्न होगा। इसके पश्चात रात 8ः30 बजे बाद नमाज़ इशा फातिहा और कुल शरीफ होगा उसके बाद नातिया कलाम और कव्वालियां होंगी इसके अतिरिक्त प्रसाद स्वरुप यानि तबर्रुक के तौर पर चने की दाल और तंदूरी रोटी का वितरण श्रद्धालुओं ज़ायरीनों को किया जाएगा। इसके पश्चात रात 10 बजे चौधरी मोइनुद्दीन आरिफ सतरिखी की याद में एक शानदार ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें मुल्क के नामवर शायर और अदीब तशरीफ ला रहे रहे हैं। मेले का चौथा दिन शनिवार 21 मई विशेष महत्त्व का दिन होगा और बड़ा ही रोचक मंजर होगा रात 8ः30 बजे के बाद सैय्यद सालार साहू ग़ाज़ी का कुल शरीफ आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे और अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। सभी कार्यक्रमों के पश्चात श्रद्धालु अपनी अटूट आस्था के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए चादर गागर फूलों की डाली पेश कर अपनी मन्नतें मुरादें दुआऐं करते हैं और हिन्दू भाई अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कराते हैं तथा मन्नतें पूरी होने पर निशान पेश करते हैं
इसके अतिरिक्त पांचवें दिन रविवार 22 मई को दिन भर सूफियाना कव्वालियां धार्मिक कार्यक्रम और रात में मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होगे तथा आतिशबाज़ी के साथ मेला/उर्स का समापन होगा। श्रद्धालुओं एवं जायरिनों की सुविधा हेतु मेला प्रभारी सरफराज खान, फरज़ान उस्मानी, फौज़ान उस्मानी, मो0 सद्दाम, शेख असद, जुनेद सोलंकी, कन्धाईलाल, राम सिंह, सुन्दर लाल, पप्पू मियां शरीफाबादी, मो0 तुफैल, मो0 राशिद आदि लोगों की टीम बना दी गयी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular