सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ फोर्थ मिनी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ

0
1419

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। फोर्थ मिनी ओलंपिक खेलों की आज रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ शुरूआत की गई। इस दौरान विभिन्न धावकों ने कई प्रतिस्पर्धाओं में अपना दमखम भी दिखाया।
आज गांधी पार्क के डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मंे चौथी मिनी ओलम्पिक खेलों का आगाज किया गया। जिला ओलंपिक संघ जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति, मां शाकंभरी विश्वविद्यालय तथा जेवी जैन कॉलेज सहारनपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है, जिसका उद्घाटन स्पोर्ट्स स्टेडियम मंे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, विशेष अतिथि मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह, मेडिकल कॉलेज के वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, जेवी जैन कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मोहित जैन ने किया। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए, जिससे स्कूल और कॉलेजों के खिलाड़ियों में तथा जिले में खेल गतिविधियों का माहौल बना रहे तथा खिलाड़ी खेल के प्रति जागरूक रहें। मुख्य अतिथि विराज सागर दास ने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया जैसा राष्ट्रीय आयोजन हो रहा है। प्रोफेसर एचएस सिंह ने कहा कि खिलाड़ी अगर अनुशासन में रहेगा, तो उसके खेल को चार चांद लगेंगे।
निर्णायक मंडल में लाल धर्मेंद्र प्रताप, दीपक शर्मा, अंकित गुप्ता, अंजली शर्मा, सृष्टि शर्मा, मोनिका शर्मा, मनीष कुमार, योगाचार्य भीम, शिखा सैनी, संजीव योगी, आयोजन अध्यक्ष संजय गर्ग, कार्यक्रम के संयोजक अनिमेष सक्सेना आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर एथलेटिक्स की प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें गोला फेंक में अंडर-15 गर्ल्स प्रथम, परीक्षा दूसरा स्थान, हर्षिता तीसरा स्थान, शिव राणा बालक वर्ग में कृष्णा प्रथम, अतुल पांचाल दूसरा तथा अर्जुन चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-25 में प्रथम वंशिका पंवार, दूसरा काजल, असरा, इशिका चौहान, बालक वर्ग में आकाश कुमार प्रथम, आशीष तोमर, आदित्य चोपड़ा तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर में अंडर-15 में प्रथम आर्यन, दूसरे स्थान पर सागर, तीसरे स्थान पर आकाश सैनी, बालिका वर्ग में वंशिका त्यागी प्रथम, निधि दूसरे स्थान पर, अंडर-25 में प्रीति सिंह प्रथम, गौरव कुमार दूसरे, अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में काजल प्रथम, अंशिका दूसरे तथा निशु तीसरे स्थान पर, 15 मीटर रेस अंडर-25 में आशीष कुमार प्रथम, हिमांशु सैनी दूसरे, मोहित कुमार तीसरे स्थान पर, बालिका वर्ग में वंशिका प्रथम, महिमा दूसरे स्थान पर रही। अंडर 15 में राहुल कुमार प्रथम, अभिषेक कुमार दूसरे, विजय तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंशु प्रथम स्थान पर रही। 800 मीटर रेस में अंडर-15 में राहुल कुमार प्रथम, सुधीर मेघवाल दूसरे तथा गौरव तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में शगुन प्रथम, श्रेया, कपिल दूसरे तथा अनन्या त्यागी तीसरे स्थान पर रही। अंडर-25 में आयुष पंवार प्रथम, दुष्यंत यादव दूसरे तथा शिवम कुमार तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में अंडर-25 में प्रीत सिंह प्रथम, विशाल दूसरे, शगुन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में काजल प्रथम, कुमकुम चौधरी दूसरे, अनीता देवी तीसरे स्थान पर रही। अंडर-15 में सागर प्रजापति प्रथम, देवास गोस्वामी दूसरे, कुणाल प्रजापति तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मानसी प्रजापति प्रथम, शगुन कश्यप दूसरे, अदिति तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर डॉ.अशोक कुमार गुप्ता, काशी नरेश यादव, रामकुमार सिंह, यशपाल पुंडीर, ईश्वर पाल सिंह, चौ.नीरपाल सिंह, मुजफ्फर अली, सोनवीर सिंह, बाबूराम सैनी, योगेश गुप्ता, प्रदीप वर्मा, डॉक्टर हरवीर सिंह, चौधरी प्रोफ़ेसर प्रवीण कुमार, डॉक्टर रीटा वोहरा, डॉ,नितिन चौधरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here