एएमयू की फैकल्टी आफ यूनानी मेडीसन अजमल खां तिब्बिया कालिज के 41 वर्तमान तथा पूर्व छात्रों ने कामयाबी हासिल की

0
113

बीते दिवस लोक सेवा आयेाग उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित उ0प्र0 चिकित्सा (यूनानी) विभाग में प्रदेश के राजकीय यूनानी चिकित्सालायेां में यूनानी चिकित्साधिकारी की साक्षात्कार के पश्चात जारी अंतिम चयन सूची में एएमयू की फैकल्टी आफ यूनानी मेडीसन अजमल खां तिब्बिया कालिज के 41 वर्तमान तथा पूर्व छात्रों ने कामयाबी हासिल की है।लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी 57 सफल अभ्यार्थियों की इस सूची में अजमल खां तिब्बिया कालिज के पूर्व तथा वर्तमान छात्रों में जिनका अंतिम रूप से चयन हुआ है उनमें मुहम्मद अकरम, अब्दुल हकीम, सैयद राशिद अली, जकी अहमद सिद्दीकी, सरताज अहमद, दानिश मन्द, सल्लल्लाह, विकार अहमद, सबीहा सुम्बुल, नजमुद्दीन अहमद सिद्दीकी, मो0 शादाब, मोहम्मद अली, जियाउल हक, मोहम्मद आजम, तस्फिया हकीम अंसारी, जाहिद कमाल, रिजवान मंसूर खान, जर्रीन बेग, अनम, मो0 अकरम लईक, रफीउल्लाह, हुमैरा बानों, रिफाकत, शीरीन फात्मा, तरन्नुम खानम, अहसान रऊफ, अजीजउर-रहमान, अब्दुल कुद्दूस, हुमा अख्तर, अशफाक अहमद, उरूज़ बी0, मो0 असलम, मोहम्मद अजीम अशरफ, फारूख अनवर खान, मो0 जाकिर सिद्दीकी, इरम बुशरा, दानिश अख्तर, मोहम्मद संजर किदवई, सबा फात्मा, मोहम्मद इरफान अंसारी और मो0 तारिक के नाम शामिल हैं।

कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रमुख परीक्षा में उनकी कामयाबी उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत और शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का परीणाम है। यूनानी मेडिसिन संकाय के डीन प्रोफेसर अब्दुल मन्नान ने आशा व्यक्त की कि फैकल्टी के अन्य छात्र भी इन छात्रों से प्रेरणा ग्रहण कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करेंगे।

अजमल खान तिब्बिया काजिल के प्रिंसिपल प्रोफेसर सऊद अली खान ने कहा कि सफल छात्र राष्ट्र की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मोआलिजात विभाग के प्रोफेसर बीडी खान ने कहा कि लोक सेवा आयेाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षा में एएमयू के 41 छात्रों की कामयाबी पूरी एएमयू बिरादरी के लिये गौरव का विषय है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here