अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चेन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 4 शातिर चेन स्नेचर महिलाओं को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक अदद चेन व नकद रूपये बरामद किये हैं।
बता दें कि थाना कोतवाली नगर पर शशी कश्यप पत्नी राकेश कश्यप निवासी श्रीनगर देवा रोड ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि वह और उसकी सास रामावती आनन्द भवन स्कूल के पास से ई-रिक्शे में बैठकर दवा लेने जा रही थी कि तभी 4 महिलाएं ई-रिक्शा रोककर बैठ गई और एक महिला द्वारा उल्टी का नाटक करके गले में पहनी सोने की चेन व पर्स चोरी कर लिया गया। मामले को लेकर गठित पुलिस टीम ने माल गोदाम रोड के पास से रिंकी देवी पत्नी शंकर ग्राम बलिया थाना महोली जनपद संतकबीर नगर, सुनीता पत्नी मिठाईलाल निवासी उनवल थाना खजनी जनपद गोरखपुर, मुगानी देवी पत्नी रमेश निवासी पिडारी थाना महोली जनपद सन्तकबीर नगर, गीता पत्नी राजेन्द्र निवासी तेतरिया थाना बखिरा जनपद सन्तकबीर नगर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की गई एक अदद चेन व 400 रूपये नकद बरामद किया गया। पूछताछ से प्रकाश में आया कि इन महिलाओं का एक चेन स्नेचिंग का गिरोह है जो ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा आदि पर बैठकर चलती है और योजनाबद्ध तरीके से बहाना बनाकर मौका पाते ही लोगों की चेन व पर्श चोरी कर लेती है। इनके द्वारा गोंडा, बहराइच, बाराबंकी आदि जनपदों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
Also read