वर्ष के अंत तक 300 ट्रैक किलोमीटर का होगा विद्युतीकरणः डीआरएम

0
54

300 track kilometers to be electrified by the end of the year: DRM

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj)। प्रयागराज मंडल का कुल क्षेत्रफल 3174 ट्रैक किमी है। जिसमें 2816 ट्रैक किमी विद्युतीकृत है। करीब 89 फीसद शेष खण्डों पर रेल विद्युतीकरण संगठन उत्तर मध्य रेलवे की निर्माण इकाई और आरआईटीईएस के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। डीआरएम मोहित चंद्रा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग 300 ट्रैक किलोमीटर के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किये जाने की उम्मीद है। वित्तीय वर्ष के अंत तक कुल क्षेत्रफल का 98 फीसद ट्रैक किलोमीटर विद्युतीकृत हो जायेगा। इससे हमें कीमती डीजल के आयात को कम करने में मदद भी मिलेगी। महिला यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मेरी सहेली प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल आठ महिला टीमों का गठन किया गया है। अभियान के तहत 25 अक्टूबर से 30 जून तक रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज द्वारा 4995 महिला यात्रियों को अटेण्ड किया गया। कोविड महामारी से बचाव के लिये प्रयागराज मण्डल ने अपने सौ प्रतिशत रेलकर्मियों के वैक्सीनेशन के लक्ष्य के साथ कार्य करते हुये 18 से 45 वर्ग के 70 फीसद कर्मचारियों और 45 वर्ष से अधिक के 88 फीसद कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हो गया है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here