मां महा मैत्रायणी के निर्वाण दिवस पर वितरित हुए 300 कम्बल

0
310

अवधनामा संवाददाता

अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्री कुंड शिवाला वाराणसी के आह्वान पर देवारा में हुआ कम्बल वितरण

आजमगढ़। अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्री कुंड शिवाला वाराणसी के आह्वान पर आजमगढ़ जिला इकाई के मुख्य व्यवस्थापक गजराज प्रसाद के नेतृत्व में जनपद के देवारा में 300 कम्बल का वितरण कराया गया।
व्यवस्थापक गजराज प्रसाद ने बताया कि अघोराचार्य बाबा कीना राम ने सदैव भक्तों का उद्धार किया है। समाज को नई दिशा दिखाने का काम किया। उन्होंने बताया कि अघोरेश्वर भगवान राम जी की जननी मां महा मैत्रायणी के निर्वाण दिवस पर कम्बल वितरण कार्यक्रम योगगुरू देवविजय यादव की देखरेख में मां मैत्रायनी योगिनी के निर्वाण दिवस पर वितरित कराया गया है। इसके अलावा सुदनीपुर, एव रौनापार सहित देवारांचल के जरूरतमंदों में यह कम्बल वितरण हुआ। उन्होंने आगे भी समय समय पर हम लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव खड़े रहेंगे।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रामजन्म सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, रामविजय सिंह, छत्रपाल सिंह, संजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, प्रो अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, डा पंकज सिंह, आशीष कुमार, रंजन यादव, कौशलकांत, वर्तिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here