प्रकृति संरक्षण भारतीय महिलाओं की रग रग में बसता है : गुलाब देवी30 महिला वैज्ञानिक सम्मानित हुई प्रेरणास्रोत महिला सम्मान से
लखनऊ । राजधानी के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में सोमवार को समग्र विकास वेलफेयर सोसाइटी तथा भारतीय सिने कर्मचारी संघ मुम्बई के संयुक्त तत्वाधान में 30 महिला वैज्ञानिकों और अन्य को प्रेरणास्रोत महिला सम्मान से राज्यमंत्री समाज कल्याण गुलाब देवी ने सम्मानित किया । इसी के साथ आईपीएस डॉ० अखिलेश निगम को उत्कृष्ट लेखन सम्मान, जीटीवी की प्रोड्यूसर संगीता बाजपेई तथा आवा मुम्बई की अध्यक्षा नीता बाजपेई को भी सम्मानित किया गया । राज्यमंत्री गुलाब देवी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बोलतें हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा में महिलाएं बड़ी भूमिका निभाती रही है और उन्होनें इस संस्कृति को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का काम भी किया है । प्रकृति संरक्षण औरतों के पूजा पाठ से शुरू हो कर जीवनचर्या में शामिल रहता है । व्रत- त्योहारों पर पेड़ पूजने की परम्परा को याद दिलाते हुए गुलाब देवी ने कहा कि महिलाएं न केवल पेड़ पौधों की पूजा कर उनका संरक्षण करती है बल्की गाय, सॉप, चूहा, बंदर आदि जानवरों का पूजन कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश पूरी दुनिया को देती है । राज्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करने में ग्रामीण महिलाएं सदैव आगे रहती है और क्योकिं वे प्रकृति से सीधे जुडी रहती है । उन्होनें कहा कि सम्मान समारोह तो महिलाओं के लिये बहुत से होते है परंतु महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित करना एक बहुत बड़ी बात है ।
आईएएस डॉ० अखिलेश निगम ने महिला वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि राज्यमंत्री के हाथों सम्मानित हो कर गौरव महसूस कर रहा हूं और ये सम्मान याद कराता रहेगा कि महिलाओं के लिये मुझें और भी सशक्त लेखन करना है ।
जीटीवी की प्रोड्यूसर संगीता बाजपेई ने कहा कि आज मुम्बई सहित पूरे देश के फिल्म उद्योग में महिलाएं बड़ी भूमिका निभा रही है और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम कर रही है । उन्होनें कहा कि महिलाओं को भेदभाव के दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए क्योंकि महिलाएं किसी भी कार्य को पुरुषों जितना कर सकने में सक्षम होती है ।