संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी,मौत

0
2051

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर-अयोध्या।चौकी क्षेत्र हैरिंग्टनगंज के ग्राम पंचायत उरुवा वैश्य निकट ब्लाक मोड़ निवासी 30 वर्षीय राजबली पुत्र जग प्रसाद यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात घर के सामने शहतूत के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह 4:45 पर राजबली की मां जब सोकर उठी तो उन्होंने देखा कि घर के सामने कोई पेड़ से लटका हुआ है और वो जोर से चिल्लाई परिवार में अफरा-तफरी मच गई घरवालों ने देखा तो जग प्रसाद यादव जोकि पूर्व प्रधान हैं उनका बड़ा पुत्र फांसी के फंदे से लटका हुआ था।घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज रजनीश पाण्डेय व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है बता दें कि मृतक राजबली की शादी लगभग 12वर्ष पूर्व हुई थी।मृतक की पत्नी का नाम गुंजन है और इनके दो पुत्रियों व एक पुत्र सहित तीन बच्चे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here