Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabanki24 करोड़ की मार्फीन समेत 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार, कई राज्यों में...

24 करोड़ की मार्फीन समेत 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार, कई राज्यों में है नेटवर्क

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। स्वाट सर्विलास व थाना लोनीकटरा की संयुक्त पुलिस टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। टीम ने कई राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी में जुटे अन्तर्राज्यीय 3 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 24 करोड़ रुपए के कीमत की 23.490 किग्रा मारफीन के साथ ही तस्करी में प्रयोग की जा रही दो कार भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि स्वाट, सर्विलांस व थाना लोनीकटरा की संयुक्त पुलिस टीम को डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय 3 शातिर मादक पदार्थ तस्करों शनि वर्मा उर्फ रोहित पुत्र संजय वर्मा निवासी पूर लदई मजरे दुन्दीपुर थाना लोनीकटरा, अशोक कुमार पुत्र स्व. रामकिशोर निवासी पनिहल थाना जैदपुर महेन्द्र सिंह उर्फ विक्कू पुत्र महादेव निवासी दहिला थाना लोनीकटरा को मंगलपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 23,490 किलो नाजायज मारफीन, स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 24 करोड़ रुपये है के अलावा 2 कार, 03 मोबाइल व 1385 रुपये नकद बरामद किये गये, जबकि दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये। पूछताछ व जांच से प्रकाश में आया कि इनका अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का एक संगठित गिरोह है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अन्य अभियुक्तों के साथ जनपद बाराबंकी, लखनऊ, व आस पास के जनपदों के साथ-साथ अन्य प्रान्तों में भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी बरामद दोनों गाड़ियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर की जा रही थी। जांच से ज्ञात हुआ कि वांछित फरार अभियुक्त हाजी सहबाज द्वारा पब्लिक में दैन्य छवि हेतु अपने घर के अग्र भाग को कच्चा व टूटा-फूटा रखा गया है जिससे उसके इस तस्करी के कृत्य पर किसी को संदेह न हो किन्तु अन्दर से उसका घर बहुत बड़ा व आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है। वांछित फरार अभियुक्त हाजी सहबाज, ओसामा व गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा क्रूड माल, केमिकल का क्रय व फाइन मारफीन स्मैक का प्रोडक्शन एवं विक्रय कहां किया जाता था इसकी भी जांच की जा रही है। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्तों के मोबाइल तथा पूछताछ से कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular