अवधनामा संवाददाता
बरामद मारफीन की अंतराष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ रुपये
बाराबंकी (Barabanki)। जिले की सर्विलांस व थाना मोहम्मदपुरखाला की संयुक्त पुलिस टीम ने आज बड़ी बरामदगी की है। टीम ने 03 शातिर मारफीन तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 05.110 किलो मारफीन के अलावा घटना को अंजाम देने में प्रयोग की गयी कार बरामद की।
आज पुलिस लाइन सभागार में इस बरामदगी को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया गया कि सर्विलांस टीम व थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा को सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 03 अभियुक्तों अवधेश कुमार पुत्र बिजेन्द्र दांगी निवासी चौथा थाना पथरगड्डा जनपद चतरा, झारखण्ड, सद्दाम उर्फ अफसार अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी पारा इब्राहिम थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, कृष्ण कुमार मिश्र पुत्र स्व0 शिवनरेश निवासी 4/697 सेक्टर H जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को दादन चौराहा थाना मोहम्मदपुरखाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से 05.110 किलोग्राम मारफीन व तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मोहम्मदपुरखाला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अवधेश मारफीन तस्करी का सरगना है और इसके द्वारा बड़े पैमाने पर क्रूड माल/फाइन मारफीन/अफीम की सप्लाई झारखंड से अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि में की जाती है। अवधेश के पिता एवं सद्दाम के मामा झारखण्ड में एनडीपीएस के मुकदमें में करीब 04 साल से जेल में बन्द हैं। जेल में मिलाई के दौरान अवधेश और सद्दाम की मुलाकात हुई थी तभी से दोनों इस अवैध कारोबार में संलिप्त है। अभियुक्त सद्दाम व कृष्ण कुमार झारखंड से मारफीन लाते है और बाराबंकी, लखनऊ,अयोध्या, गोण्डा आदि जनपदों में सप्लाई करते है। अभियुक्त सद्दाम व कृष्ण कुमार झारखंड से मारफीन लाने के लिए गये थे लेकिन पूरा पैसा ने दे पाने के कारण अवधेश से कहा कि तुम मेरे साथ चलो पैसे भी ले लेना और मारफीन की सप्लाई भी करवा देगें इस पर अवधेश इन लोगों के साथ पैसे लेने एवं मारफीन सप्लाई करने के लिए स्वयं यहां आया था और पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम में निरीक्षक अक्षय कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम मोहम्मदपुर खाला प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार, उपनिरीक्षक सन्दीप दुबे सर्विलांस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवीण मिश्रा, उपनिरीक्षक जुनैद आलम कांस्टेबल बलिकरन, शैलेश सर्विलांस टीम सुनील कुमार, बृजेश, मनीष सर्विलांस टीम वीरेन्द्र कुमार, सूरज तिवारी मनोज कुमार, सुभाष यादव शामिल रहे।
Also read