अलग अलग हादसों में चालक समेत 3 की मौत

0
377

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। अलग अलग जगहों पर हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनो शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
पहली घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की है। धीरेंद्र बहादुर सिंह 32 पुत्र स्व. शिव बरन सिंह निवासी ग्राम गढ़ी दुलाराय थाना गुरबख्श गंज जिला रायबरेली डीसीएम लेकर जा रहा था। नगर कोतवाली क्षेत्र में पल्हरी बाईपास के पास आगे जा रही डीसीएम में इसकी डीसीएम जा टकराई। गम्भीर रूप से घायल चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इसकी मौत हो गई। गत 23 दिसम्बर को सड़क हादसे में घायल होकर हिन्द अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर 60 निवासी ग्राम डालमऊ थाना टिकैतगंज की गुरुवार की रात उपचार के दौरान मौत हो गई।
दस दिन पहले पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल रामचंदर 38 पुत्र तुलसीराम निवासी जिया का पुरवा थाना सफदरगंज का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। ठीक होने पर परिजन इनको घर ले गए। जहां गुरुवार की सुबह इनकी मौत हो गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here