Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevbandदेवबंद में 29 ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

देवबंद में 29 ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

29 village heads and panchayat members took oath in Deoband

अवधनामा संवाददाता

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद : (Firoz Khan Deoband) गांव की सरकार बनाने को प्रधान चुने जाने के बाद मंगलवार को ब्लाक की 64 ग्राम पंचायतों में 29 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की। कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराई गई। परियोजना निदेशक (पीडी) दुष्यंत कुमार ने प्रधानों को शपथ दिलाई।
64 ग्राम पंचायतों वाले ब्लाक देवबंद में संबंधित ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन अथवा प्राइमरी स्कूल के भवनों में प्रधानों ने वर्चुअल शपथ ग्रहण की। पहले दिन कोरम पूरा करने वाली 29 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। परियोजना निदेशक दुष्यंत कुमार ने बताया कि शेष 20 ग्राम पंचायतों के प्रधान व पंचायत सदस्य बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे। जबकि कोरम पूरा न करने वाली ग्राम पंचायतों मेघराजपुर, नन्हेड़ा आसा, लखनौती, फतेहपुर, दूधली, रामुपुर निजामपुर, नगलीनूर, शहजादपुर, सुल्तानपुर, दिवालहेड़ी, साखन खुर्द, बढ़ेड़ी मजबता, कुरड़ी और महतौली के नवनिर्वाचित प्रधानों को अभी शपथ ग्रहण नहीं कराई जा सकेगी।

नवनिर्वाचित प्रधानों ने गांवों में विकास को दी तरजीह
देवबंद : इतिहास में पहली बार ग्राम पंचायतों में प्रधानों का वर्चुअल शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान बेहद खुश नजर आए। ग्राम प्रधानों ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि गांवों में विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है। बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायत भन्हेड़ा खास में चुने गए सबसे युवा प्रधान 23 साल के डा. राव शारिक ने शपथ ग्रहण के उपरांत कहा कि उनका उद्देश्य गांव का विकास कराने के साथ ही लोगों की सेवा करना है। समाजसेवी राव मुशर्रफ अली, राव वकार, राव अकरम, राव इकराम, राव सगीर, राव कुर्बान ने युवा ग्राम प्रधान का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। करीब 20 हजार की आबादी वाली ग्राम पंचायत रणखंडी की नवनिर्वाचित प्रधान अशीलता ने कहा कि गांव के लोगों ने उन्हें समर्थन व स्नेह देकर उन्हें प्रधान की गद्दी पर बैठाया है। वह गांव वासियों की आशा पर खरा उतरते हुए गांव में चहुंओर विकास कराने का काम करेंगी। ठा. सुरेंद्रपाल सिंह एड., मोनू, अमर प्रताप, प्रवीण राणा, राजकुमार, शैलेंद्र, अमित धीमान, अजय राणा समेत ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित प्रधान को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular