अवध विश्वविद्यालय में 27 वें दीक्षांत समारोह का रिहर्सल किया गया

0
301

अवधनामा संवाददाता

17 मार्च को होगा विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह

समारोह के दिन छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों को प्रातः 10 बजे तक ही प्रवेश

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह 17 मार्च को प्रातः 11 बजे से होगा। विश्वविद्यालय में बुधवार को सायं 3 बजे कुलपति के कुशल निर्देशन में रिहर्सल किया गया। विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन से आयोजन स्थल स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह तक शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका विश्वविद्यालय के आचार्यों द्वारा निभाई गई। इसमें कार्यपरिषद, विद्यापरिषद, कोर्ट सदस्य एवं संकायाध्यक्ष शामिल रहे। शोभायात्रा के उपरांत सभागार में अतिथियों ने मंच पर स्थान ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम्, हम जल बचायेंगे, घर घर खुशी लायेंगे पर जल भरो कार्यक्रम व कुलगीत की प्रस्तुति की गई। इसके उपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन का रिहर्सल किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेटकर किया गया। रिहर्सन के दौरान कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा क्रमवार मंच पर आकर गोल्ड मेडल प्राप्त करने का रिहर्सल किया गया। अतिथियों द्वारा मंच से ही दीक्षोपदेश दिया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 संत शरण मिश्र द्वारा किया गया।रिहर्सल के पहले कुलपति द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्था में लगे पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। कुलपति ने बताया कि 17 मार्च, 2023 को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह प्रातः 11ः00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं एवं आमंत्रित आगंतुकों को प्रातः 10 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेना होगा। 10ः30 के पश्चात परिसर में प्रवेश एवं प्रेक्षागृह में प्रवेश नही दिया जायेगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दिन यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में प्रवेश दिया जाएगा। आगंतुकों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत दीक्षांत कार्ड व पहचान कार्ड एवं छात्र-छात्राओं को उपाधि के साथ शुल्क रसीद लाना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्धार से 10ः30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। उसके उपरांत हवाई पट्टी के समीप विश्वविद्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते होते हुए अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास से सभी वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा। दोपहिया वाहन की पार्किंग परिसर के योग ध्यान केंद्र पर की जायेगी। चार पहिया वाहन केंद्रीय पुस्तकालय से दीक्षा भवन तक पार्किंग होगी। समारोह के दिन यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को दिशा निर्देश प्रदान कर दिया गया है।दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में परिसर के विविध भवनों को बहुरंगी झालरों से सजाया गया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों एवं आगंतुकों के स्वागत के लिए रंगोली चित्रित की गई है। रिहर्सल के दौरान कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आरके तिवारी, हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 के0के वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here