अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज: (Prayagraj) केंद्री भारी उद्योग मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद बीपीसीएल में ऑक्सीजन निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने पहले चरण में 2500 सिलेंडर के निर्माण का आर्डर दिया है। खास यह कि 2500 सिलेंडर तैयार भी हैं। बस उनमें कैप लगाना शेष है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) से लाइसेंस मिलने के बाद यह काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा मांग को देखते हुए अतिरिक्त सिलेंडर भी तैयार किए जाएंगे। इसके लिए कच्चा माल मंगा लिया गया है।
बीपीसीएल में फिर से सिलेंडर मिलने की उम्मीद के बीच तीन दिन पहले से मशीनों के मरम्मत तथा अन्य काम शुरू कर दिए गए थे। बुधवार को कुछ मशीनों को चलाया भी गया। टेस्टिंग की यह प्रक्रिया बृहस्पतिवार को भी जारी रही। इसी क्रम में मंडलायुक्त संजय गोयल ने भी कारखाना का दौरा किया और सिलेंडर निर्माण की तैयारियों को देखा। अफसरों के अनुसार दो-तीन दिनों में बीआईएस की टीम निरीक्षण करेगी। उनकी अनुमति के बाद सिलेंडर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।