Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhजनपद के 196 निवेशकों द्वारा 2500 करोड़ का होगा निवेश मंडलायुक्त

जनपद के 196 निवेशकों द्वारा 2500 करोड़ का होगा निवेश मंडलायुक्त

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट“ कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेंद्र मोदी जी द्वारा लखनऊ में बटन दबाकर किया गया। “उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट“ कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मा0 रक्षा मंत्री भारत सरकार, राजनाथ सिंह, मा0 राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य मंत्रीगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर आजमगढ़ में किया गया।
इसी के साथ ही जनपद आजमगढ़ में वृहद स्तर पर निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत जिला स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन मंडलायुक्त मनीष चैहान, पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर आजमगढ़ में किया गया। जनपद आजमगढ़ में विपिन कुमार यादव, लाइफ लाइन हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा शिक्षा एवं फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में 150 करोड़ का निवेश, अमिताभ कुमार उपाध्याय एआरएस टेक्नोक्रेट प्राइवेट लिमिटेड, द्वारा लाइटिंग स्ट्रक्चर के क्षेत्र में 35 करोड़ का निवेश, माधुरी सिंह क्वालिटी इन तमसा (होटल) च्वाइस ग्रुप के साथ समझौता, जिले का पहला ब्रांडेड होटल में 15 करोड़ का निवेश, अभिषेक जायसवाल (दीनू) द्वारा फूड पैकेजिंग के क्षेत्र में 10 करोड़ का निवेश एवं शेख अब्दुल्लाह नेशनल आलमारी द्वारा स्टील वर्क में 04 करोड़ का निवेश, सहित जनपद आजमगढ़ में कुल 196 निवेशकों द्वारा 2500 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धुरुव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular