नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के 23 खिलाड़ियों का चयन अंडर-14 राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए

0
7514

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। शिवपुरी मध्य प्रदेश में 7 से 10 अप्रैल में आयोजित होने वाले पेफी अंडर-14 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के 23 खिलाड़ियों का चयन उनके खेल आधार विभिन्न राज्य के टीम में जगह प्राप्त हुई है। इसमें 13 खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश, पाँच -पाँच खिलाड़ी ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल की अंडर-14 राज्य टीम में हुआ है।
सभी 23 खिलाड़ी नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के प्रशिक्षु है एवं मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष से प्रशिक्षण प्राप्त करते है।
अकादमी के चयनित 23 खिलाड़ियों में आदित्य उपाध्याय, कुमार अंश, तनिश, विष्णु प्रताप सिंह, निशांत कुमार मिश्रा, प्रखर त्रिपाठी, आयुष प्रजापति, आदित्य मिश्रा, मो० शादाब, वैभव शुक्ला, हिमांशु कुमार, सुयश पांडेय, विराट गौर, राकेश कुमार, सोमेश कुमार दुबे, दक्ष सोलंकी, देवांश, दिव्यांश, उत्कर्ष, वीर पाल, अथर्व, अर्णव, श्लोक शामिल हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here